Sapna Choudhary और हर्षिता दहिया समेत ये हैं हरियाणा की टॉप स्टेज डांसर
सपना चौधरी या सपना हरियाणवी या डांसर सपना या फिर कह लिजीये बिग बॉस कंटेस्टेंट सपना जी हाँ हम बात कर रहे है हरियाणवी रागनी कलाकार और मशहूर डांसर सपना चौधरी की | पिछले दो सालों से इस नाम ने इतनी शोहरत बटोरी है की बड़े से बड़े बॉलीवुड स्टार्स भी इनके आगे फीके हैं | लाइव रागनी कॉम्पिटीशनों में स्टेज पर पूरे आत्मविश्वास के साथ सूट सलवार में में परफॉर्म करती सपना , हरियाणवी म्यूजिकल एलबम्स के गानों में जबर्दस्त एक्टिंग और डांस करती सपना या You Tube धमाल मचने वाली सपना या फिर बिग बॉस में सलमान खान के साथ डांस करती सपना | जी हाँ शोहरत की बुलंदी का ऐसा कौन सा मुकाम है जिसको सपना ने नहीं छुआ |
अस्पना चौधरी की कामयाबी को देख कुछ साथी कलाकार उनसे जलने लगे तो कुछ उनके जैसे बनने का सपना देखने लग गये | सपना की कामयाबी को देख कर हरियाणा में बहुत सी स्टेज डांसर उभर कर आई बल्कि उनमे से कुछ तो हित भी हुई हैं |आईए देखते हैं कुछ ऐसी ही हरियाणवी डांसरों को जो हरियाणा में सपना जितनी ही हिट हैं | और इनके जलवे भी सपना से कम नहीं हैं |
गौरी रानी
इसका नाम है गोरी रानी का. वे हरियाणा-दिल्ली में स्टेज प्रोग्राम्स करती हैं. हरियाणवी स्टाइल में डांस करती हैं पर कई लोग कहते हैं कि वे सपना की कॉपी करती हैं|
हर्षिता दहिया
हाल ही में हरियाणवी सिंगर और डांसर हर्षिता दहिया के कत्ल का मामला सामने आया है. हर्षिता मूल रूप से हरियाणा के सोनीपत के नाहरा गांव की रहने वाली थी. वे भी मशहूर डांसर्स में से एक रही हैं. उन्हें ‘सुहाग रात’ गाने से फेम मिला था |
सुनीता बेबी
सुनीता बेबी को भी लोग खूब देखना पसंद करते हैं. उन पर कई बार डांस के दौरान अश्लील स्टेप्स करने के आरोप भी लगते रहे हैं. ये भी यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय हैं |
उषा जांगडा
उषा जांगड़ा लंबे समय से डांस कर रही हैं. वे कई नामी समाराेहों में डांस करती दिख जाती हैं. उषा भी हरियाणवी गानों में सूट-सलवार में डांस करती दिखती हैं |
ये भी पढ़ें -: जानिए क्या था हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के बचपन का नाम ? माँ नीलम चौधरी ने साँझा किये ओर भी कई किस्से
मोनिका चौधरी